सांवरिया
सांवरिया ज़िंदगी की कश्मकश का हूँ एक क़िरदार सांवरिया ना हूँ राधा , ना मीरा, बनू दीपक सांवरिया जला दे लौह अंतर्मन में तेरी भक्ति की रुक्मणी नहीं , बन सुदामा तेरे साथ रहू मै सांवरिया बन द्वारपाल द्वारका का पहरा दू मै सांवरिया पार लगाओ नैय्या मेरी बन केवट मेरे सांवरिया लड़ू संसार से तेरी भक्ति के लिए, जीत जाऊ जग अगर तुम मेरे साथ होसांवरिया| - दीपक काकड़ा