रुक ना बस तेरी ही बात हो रही है
रुक ना बस तेरी ही बात हो रही है
बाते हज़ार हो रही है , बहुत रात हो रही है
बाते हज़ार हो रही है , बहुत रात हो रही है
रुक ना , बस तेरी ही बात हो रही है।
सपनो में तझसे मुलाकाते हो रही है , तझसे बात करते करते साँसे तेज़ हो रही है ,
सपनो में तझसे मुलाकाते हो रही है , तझसे बात करते करते साँसे तेज़ हो रही है ,
बहार ठण्ड में भी बातो का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है ,
ये दिल तझको सिर्फ़ तझको ही ढूंढ रहा है ,
सुनो जाना यु शर्मा कर कहा जा रही है ,
रुक ना , बस तेरी ही बात हो रही है।
घन्हें अंधेरे में , सितारों की चादर में , चाँद में चांदनी में भी अब एक बहार आ रही है ,
हमारे इसी अनकहे -अज़नबी लेकिन एक नए रिश्ते की शुरुवात हो रही है ,
यु तो बरसाती मौसम पसंद नहीं मुझे , यु तो बरसाती मौसम पसंद नहीं मुझे
मगर फिर भी रेनकोट पहने तुझसे बात हो रही है ,
बातें अधूरी छोड़कर कहाँ जा रही है ,
रुक तो जाना , बस तेरी ही बात हो रही है ,
रुक ना , बस तेरी ही बात हो रही है।
बाते हज़ार हो रही है , बहुत रात हो रही है
रुक ना , बस तेरी ही बात हो रही है।
सपनो में तझसे मुलाकाते हो रही है , तझसे बात करते करते साँसे तेज़ हो रही है ,
सपनो में तझसे मुलाकाते हो रही है , तझसे बात करते करते साँसे तेज़ हो रही है ,
बहार ठण्ड में भी बातो का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है ,
ये दिल तझको सिर्फ़ तझको ही ढूंढ रहा है ,
सुनो जाना यु शर्मा कर कहा जा रही है ,
रुक ना , बस तेरी ही बात हो रही है।
घन्हें अंधेरे में , सितारों की चादर में , चाँद में चांदनी में भी अब एक बहार आ रही है ,
हमारे इसी अनकहे -अज़नबी लेकिन एक नए रिश्ते की शुरुवात हो रही है ,
यु तो बरसाती मौसम पसंद नहीं मुझे , यु तो बरसाती मौसम पसंद नहीं मुझे
मगर फिर भी रेनकोट पहने तुझसे बात हो रही है ,
बातें अधूरी छोड़कर कहाँ जा रही है ,
रुक तो जाना , बस तेरी ही बात हो रही है ,
रुक ना , बस तेरी ही बात हो रही है।
Comments
Post a Comment